m-Aadhaar →
→ m-Aadhaar m-Aadhaar एक अधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे UIDAI द्वारा विकसित किया गया है। m-Aadhaar ऐप के द्वारा आधार कार्ड होल्डर्स उनके फोटोग्राफ तथा डेमोग्राफिक डेटा को स्मार्टफोन पर एक्सेस कर सकते हैं। m-Aadhaar ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टाल करना (Download and Install m-Aadhaar App) → ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर (iOS) से डाउनलोड किया जा सकता है। →m-Aadhaar सर्च करें तथा m-Aadhaar UIDAI ऐप को सलेक्ट करें तथा इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें। →एक बार ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें। → पेज एक फॉर्म 'Create a password before importing your Aadhaar profile on this mobile device' प्रदर्शित करेगा। →अब पासवर्ड एंटर करें। → पासवर्ड कम से कम आठ कैरेक्टर की लंबाई का होना चाहिए। → पासवर्ड में एक स्पेशल कैरेक्टर, एक नंबर तथा कम से कम एक कैपिटल लेटर होना चाहिए। →आधार नंबर को m-Aadhaar ऐप से लिंक करने के चरण (Steps to Link Aadhaar Number to the m-Aadhaar App) →m-Aadhaar मोबाइल एप्लिकेशन को ओपन करें तथा रजिस्टर पासवर्ड को एंटर करें। →कार्ड धारक के आधार नंबर को एन्टर करके प्रोफाइल क्...