m-Aadhaar →

→ m-Aadhaar  
m-Aadhaar एक अधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे UIDAI द्वारा विकसित किया गया है। m-Aadhaar ऐप के द्वारा आधार कार्ड होल्डर्स उनके फोटोग्राफ तथा डेमोग्राफिक डेटा को स्मार्टफोन पर एक्सेस कर सकते हैं।
m-Aadhaar ऐप को डाउनलोड तथा इंस्टाल करना (Download and Install m-Aadhaar App)

→ ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर (iOS) से डाउनलोड किया जा सकता है।

→m-Aadhaar सर्च करें तथा m-Aadhaar UIDAI ऐप को सलेक्ट करें तथा इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।

→एक बार ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें।

→ पेज एक फॉर्म 'Create a password before importing your Aadhaar profile on this mobile device' प्रदर्शित करेगा।

→अब पासवर्ड एंटर करें।

→ पासवर्ड कम से कम आठ कैरेक्टर की लंबाई का होना चाहिए।

→ पासवर्ड में एक स्पेशल कैरेक्टर, एक नंबर तथा कम से कम एक कैपिटल लेटर होना चाहिए।
→आधार नंबर को m-Aadhaar ऐप से लिंक करने के चरण (Steps to Link Aadhaar Number to the m-Aadhaar App)

→m-Aadhaar मोबाइल एप्लिकेशन को ओपन करें तथा रजिस्टर पासवर्ड को एंटर करें।

→कार्ड धारक के आधार नंबर को एन्टर करके प्रोफाइल क्रिएट करें या यूजर क्यूआर कोड को स्कैन करके भी क्रिएट कर सकतें है।

→आधार नंबर को मेन्युअली या स्कैनिंग के द्वारा एंटर करने के पश्चात् Verify विकल्प पर क्लिक करें।

→यदि यूजर्स द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारियां सरकारी रिकॉर्ड से मेल खाती हैं तो यूजर स्वतः ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर लेगा।

→ ओटीपी प्राप्त करने पश्चात् वह इंटरफेस में एंटर हो जाएगा। इस प्रोसेस की सफलतम क्रियाविधि होने के बाद कार्ड धारक की प्रोफाइल जैसे नेम, जेंडर, रजिस्टर्ड फोन नंबर, रेजिडेन्शियल एड्रेस तथा अन्य इंफॉर्मेशन प्रदर्शित हो जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कंप्यूटर से परिचय (Introduction to Computers) ।

कंप्यूटरों का वर्गीकरण (Computer Classification)